मंत्रियों के दौरे में प्रोटोकॉल का उल्लंघनः PWD के कार्यपालन अभियंता को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल व विधायक रेणुका सिंह के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हुई है। कलेक्टर डी राहुल वेंकट ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।घटना मंगलवार की है। उस दिन सुशासन तिहार के तहत कठौतिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान प्रभारी मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री की विधायक का प्रवास कार्यक्रम था। कार्यक्रम स्थल कठौतिया और बाद में PWD रेस्ट हाउस में न तो कार्यपालन अभियंता खुद मौजूद थे और न ही विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी। इससे व्यवस्था प्रभावित हुई। कलेक्टर ने नोटिस में कहा है कि दो कैबिनेट मंत्री और एक विधायक के प्रवास के दौरान अनुपस्थित रहना लापरवाही का प्रमाण है। यह सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कंडिका 3 का उल्लंघन भी है।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को 2 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। समय सीमा में जवाब नहीं मिलने या जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एकपक्षीय कार्रवाही के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।












Leave a Reply