सोनहत रेंज का ऑपरेटर बना मजदूरी घोटाले का मास्टर माइंड,, रिश्तेदारों और बिचौलियों के नाम पर करोड़ों का किया फर्जी भुगतान

Spread the love

सोनहत मनरेगा के फर्जी एफ टी ओ और मजदूरी भुगतान घोटाले के बाद वन विभाग के ऑपरेटर का दूसरा बड़ा मजदूरी घोटाला

ई कुबेर का साईड इफेक्ट ,,अब फर्जी मजदूरी भुगतान कर निकाल रहे लाखों

कोरिया जिले अंतर्गत कोरिया वन मंडल के सोनहत रेंज के कंप्यूटर ऑपरेटर की बड़ी कारगुज़ारी सामने आई है। जितेंद्र पटेल जो की सोनहत रेंज कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। जिसके ऊपर एक बड़ा आरोप लगा है की बीते तीन चार वर्षों से यह ऑपरेटर वन विभाग के कार्यों की मजदूरी राशि को फर्जी तरीके से अपने करीबी रिश्तेदारों,सोनहत के जान पहचान वाले अध्ययनरत स्थानीय छात्रों,और बड़ी संख्या में कई बिचौलियों के खाते में मजदूरी राशि का भुगतान करते आ रहा है। सूत्र और प्राप्त दस्तावेजों में ये बात सामने आई है की उक्त ऑपरेटर प्रत्येक माह के बाउचरों में 50% मजदूरी की राशि इन सभी लोगों के खाते में 10% कमीशन देकर डलवाता आया है।और जिसके बाद इन सभी लोगों को इनके खाते में जमा कराई गई राशि में से 10% देकर बची पूरी राशि खुद लेता आ रहा है । सूत्रों से पता चला है की ई कुबेर सिस्टम से लागू भुगतान नियम के बाद यह मजदूरी घोटाले की राशि अब तक करोड़ों में आ चुकी है । उक्त ऑपरेटर के द्वारा तथाकथित एक कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के संचालक परिवार के कई खातेदारों के नाम लाखों की राशि का फर्जी भुगतान कराया गया है। फर्जी भुगतान करने वाले खातेदारों की लंबी लिस्ट है ।जो जांच के बाद लाखों में फर्जी मजदूरी भुगतान की सच्चाई को सामने लाएगा । बहरहाल कुछ लोगों के द्वारा इस घोटाले की जांच कलेक्टर से कराने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *