मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ की तानाशाही से प्रताड़ित वन कर्मचारी संघ नाराज,,अहम बैठक आज

Spread the love

डी एफ ओ मनीष कश्यप की घटिया कार्यशैली पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लगाई थी फटकार किया था निलंबित

मनेंद्रगढ़ /एम सी बी
एक कहावत है चोर चोरी से जाए पर सीनाजोरी से ना जाए,यह बात बीते तीन चार वर्षों से जिस तरह आई एफ एस अफसर मनीष कश्यप पर लगातार साबित होती आ रही है। साथ ही वनों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति शासन कितना सजग है इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की अपनी घटिया और बेहद बचकानी कार्यशैली के आदतन अफसर के हाथ वन मंडल की बागडोर का होना वनों की संवेदनशीलता पर सीधा प्रहार जैसा है। अवगत करा दें की जिस भारत देश में हर स्वतंत्र नागरिक व सिस्टम से जुड़े सभी वर्गों को अपने आत्मसम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का पूरा अधिकार है। तो वहीं बेहद घटिया करतूत और कार्यक्षेत्र से हटकर अपने गुमान का डंडा चलाने वाले पागलपन के शिकार मनेंद्रगढ़ वन मंडल के डीएफओ मनीष कश्यप जिस जगह रहे हैं सभी जगह वन कर्मियों को लगातार कई वर्षों से प्रताड़ित करते रहे हैं। डी एफ ओ कोरिया वन मंडल रहते हुएं मनीष कश्यप ने रेंज अफसर और वन कर्मचारियों के एक बैठक में सार्वजनिक तौर पर सबको उल्टा लटकाने की बात कही थी।जिस पर तमाम रेंज अफसर और वन कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया और मनीष कश्यप द्वारा रेंज अफसरो और वन कर्मचारियों की कीजा रही लगातार बेइज्जती के खिलाफ ऐसा धावा बोला की शासन द्वारा कोरिया वन मंडल से खदेड़ दिए गए डी एफ ओ मनीष कश्यप। यही नहीं जब प्रदेश के पूर्व भूपेश सरकार का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम का जोरदार दौर था और आयोजन सूरजपुर जिले में था। उस दौरान भी जनाब कश्यप साहब सूरजपुर वन मंडल के डीएफओ थे । कार्यक्रम के दौरान आम जन ने इनकी कुछ गंभीर शिकायत सीधे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सभा के दौरान कर दी और जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मनीष कश्यप से मौके पर सवाल जवाब किया तो आदतन विवादित अफसर ने साथ खड़े एस डी ओ पर आरोप मढ़ने का प्रयास किया जिसको देख पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने डीएफओ मनीष कश्यप को जमकर फटकार लगाई और निलंबन का आदेश थमा दिया था।

आदतन विवादित डीएफओ पर फिर से फूटने जा रहा वन कर्मचारियों का गुस्सा,,,

मिले सूत्रों के मुताबिक बीते करीब तीन वर्षों से मनेंद्रगढ़ वन मंडल में पदस्थ डी एफ ओ मनीष कश्यप की आदतन हरकत और वन कर्मचारियों के साथ साइको जैसा रवैया और मानसिक प्रताड़ना एक बार फिर से उग्र रूप लेने जा रहा है। और कोरिया , सूरजपुर के बाद अब मनेंद्रगढ़ वन मंडल का अमला इनकी हरकतों का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है । और जिस संबंध में वन कर्मचारी संघ की अहम बैठक आज मनेंद्रगढ़ में आयोजित होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *