भाजपाई जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार से उपेक्षित,,मनेंद्रगढ़ से ना भागेगा “भालू” और ना हटेंगे सनकी “डीएफओ”

Spread the love

विवादित डीएफओ को संरक्षण,,
ठगे जा रहे शहरवासी.,,,जनप्रतिनिधि हैं “लाचार” भालू का आतंक बरकरार

मनेंद्रगढ़ एमसीबी – मुद्दा जब आम जनमानस से जुड़ा हो और समस्या पर शासन प्रशासन आंख मूंद कर बैठ जाए । तो समझिए स्थिति कैसी होगी । जी हां समस्या जो काफी समय से मनेंद्रगढ़ शहर वासियों के लिए जानलेवा बनी हुई है । जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के भाजपाई जनप्रतिनिधि सहित अन्य दल के समर्थक नेता व पार्षद गण । इस समस्या पर प्रदेश सरकार से अनवरत गुहार भी लगाते आ रहे हैं। परंतु दो माह बीतने को है । लेकिन समस्या से निदान मिल सके ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जा सका । बता दें कि मनेंद्रगढ़ शहर में जंगली भालुओं का लगातार विचरण यहां के शहरियों के लिए आफत बना हुआ है । भालुओं के आतंक से शहरवासियों में भय का माहौल है । अप्रिय घटनाओं की आशंका को लेकर पूर्व में जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन मंडल मनेंद्रगढ़ के कार्यालय तलब किया था । और समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया गया था । जिसके परिणाम स्वरूप मनेंद्रगढ़ वन मंडल के लापरवाह और विकृत मानसिकता से ग्रसित डीएफओ जनप्रतिनिधियों से ही बदतमीजी पर उतारू हो गए थे । जिसका जमकर विरोध हुआ और मामला सड़क तक पहुंच गया था । जिसके बाद मौके पर सरकार के तमाम नेता और मंत्री भी पहुंचे । मीडिया के सामने जांच पड़ताल पर बोल बचन भी हुआ । परंतु व्याप्त समस्या के निदान पर नेताओं द्वारा किए गए बोल बचन अब तक सिर्फ डींगे ही साबित हुई । डीएफओ और वन विभाग की निष्क्रियता फिर हुई उजागर । भालू ने बीच शहर किया युवक पर हमला । शहर में एक बार फिर भालू का आतंक सामने आया । सोमवार तड़के SDM कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अश्वनी भगत पर मादा भालू ने हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अश्वनी भगत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। अवगत करा दें कि मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजे बदन सिंह मोहल्ला जाते वक्त अश्वनी भगत पर मादा भालू ने किया था हमला । जिसके बाद अब शहरवासियों में आमजन की सुरक्षा को लेकर डीएफओ मनीष कश्यप और डीएफओ के संरक्षक दाताओं पर अंदर ही अंदर आक्रोश व्याप्त है। क्यों कि जहां एक तरफ भाजपा समर्थित नगरपालिका अध्यक्ष खुद इस समस्या पर कई बार प्रदेश सरकार और स्थानीय नेता मंत्री से गुहार लगा चुकी हैं । और समस्या के निदान सहित डीएफओ मनीष कश्यप की मनमानी और घटिया हरकत पर कड़ी कार्रवाई की लिए अड़ी हुईं हैं। परंतु वहीं उनकी खुद की सरकार के नेता मंत्री उनकी बात को भाव नहीं दे रहे हैं। और बदतमीजी करने वाले निष्क्रिय डीएफओ अपनी कुर्सी पर पहले से ज्यादा सुरक्षित और मजबूत दिख रहे हैं । जो अब मनेंद्रगढ़ शहरवासियों को चिढ़ाने लगा है। साथ ही शहरवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *