नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियेशन छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के बने अध्यक्ष अजीम अंसारी।

Spread the love

चिरमिरी/ बीते दिन मंगलवार को बैकुंठपुर गेस्ट हाउस में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष महेश प्रसाद के नेतृत्व एवं प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले में एक बैठक रखी गई, जिसमें की सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष अजीम अंसारी को मनोनीत किया गया।
बता दें कि इस दौरान पत्रकारिता जगत की सभी योजना पूर्ण की चर्चा हुई, प्रदेश प्रवक्ता अविनाश चंद्र ने अपने वक्तव्यों से सभी पत्रकार साथियों को संबोधन किया। इसी बीच प्रदेश उपाध्यक्ष सावन कुमार ने सभी पत्रकार साथियों को एक होकर संघ के साथ एक जुटता होने की बात कहते हुए सत्यता के साथ खबर लिखने दिखाने की बात कही गई। इसी दौरान जिला अध्यक्ष अजीम अंसारी के द्वारा अपने सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, महासचिव की भी नियुक्ति की गई। सभी पत्रकार साथियों के द्वारा बहुत बहुत बधाई दी गई।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सारथी, महासचिव दिलीप कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से घोषणा की गई। इस बैठक में बैकुंठपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जायसवाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वसीम खान जी को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन में कानूनी सलाहकार के रूप में पदस्थ किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने संघ की आगामी गतिविधियों को देखकर प्रभावित होकर संघ में पत्रकार साथियों को कानूनी सलाहकार एवं पत्रकार साथियों को विकट परिस्थितियों में कानूनी लड़ाई लड़ने का आश्वासन देकर संघ को ज्वाइन किया। बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष सज्जाद अंसारी एवं साहिल अंसारी को एवं ब्लॉक सचिव विनय विश्वकर्मा को सर्वसम्मति से बनाया गया। वहीं सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तिवारी, सचिव सुरेंद्र चौधरी को मनोनीत किए गए।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार मनीष सिंह, अजीत नारायण, करण सोनी, के.नायक, लक्ष्मी तिवारी ,राम लखन यादव, जमील अंसारी, श्रीकांत जायसवाल, पूरन सूर्यवंशी, अंकित खटीक, एवं भारी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *