फायर वाचर को पहनाकर फॉरेस्ट गार्ड की वर्दी,,लोगों से की जा रही मोटी रकम की वसूली,,
बैकुंठपुर कोरिया – भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी की चरम सीमा लांघते हुए एक आईएफएस अफसर और रेंजर की बेशर्मी की कहानी इन दिनों कोरिया वन मंडल में चर्चा का विषय बनी हुई है । जो वनाधिकार पट्टा अभियान राजनीतिक दलों के लिए सत्ता हासिल करने का अहम हथियार बना हुआ था। आज वह कोरिया वन मंडल के डीएफओ और रेंजर भगन राम के लिए कुबेर का खजाना बन चुका है। बता दें कि विगत एक वर्षों से देवगढ़ रेंज सहित सोनहत रेंज अंतर्गत ग्रामीणों को पूर्व में आबंटित वन भूमि को छीनने से बचाने और नए बांटे गए वनाधिकार पट्टे को निरस्त करने की धमकी देते हुए। भोले भाले गरीबों से एक एक लाख रुपए की खुलेआम वशूली कराई गई है। जानकारी के मुताबिक लगभग 8,,9 माह पूर्व डीएफओ के मार्गदर्शन में वन भूमि में बेजा कब्जे के नाम कराई गई तोड़फोड़ इसी वशूली का हिस्सा था । बताया गया कि जिन लोगों ने पैसा दिया उनकी भूमि तक विभाग नहीं पहुंचा, और जिन्होंने पैसा नहीं दिया उन पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई। अवगत करा दें कि रेंजर भगन राम के देवगढ़ में पदस्थ रहते इनके द्वारा नियुक्त फायर वाचर कृष्ण कुमार कुर्रे इनका वशूली वाला गुर्गा बनकर क्षेत्र के ग्रामीणों से वसूली करता रहा। और साथ ही फॉरेस्ट गार्ड की वर्दी पहनकर लोगों को फर्जी वनाधिकार पट्टा बांटता रहा और लोगों को ठगता रहा। जो सिलसिला रेंजर भगन राम के जाने के बाद भी । डीएफओ और रेंजर भगन राम के नेतृत्व में लगातार संचालित है। और जिसे कृष्ण कुमार कुर्रे अंजाम देता फिर रहा है।
फर्जी वनाधिकार पट्टा के नाम पैसे की उगाही पर ग्रामीण लामबंद,, डीएफओ और रेंजर के खिलाफ शपथ पूर्वक शिकायत
बता दें कि सोनहत क्षेत्र में फर्जी वनाधिकार पट्टे और अतिक्रमण की कार्रवाई से बचाने के लिए, वन विभाग का फर्जी फॉरेस्ट गार्ड कृष्ण कुमार कुर्रे द्वारा, रेंजर भगन राम की मंशा पर सैकड़ों लोगों से मोटी रकम वसूली मामले में । ठगे गए आमजन विरोध में आ उतरे हैं । और खुद के साथ ठगी का आरोप रेंजर भगन राम और कृष्ण कुमार कुर्रे पर लगाते हुए।मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत,प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर सहित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को शपथ पूर्वक शिकायत करते हुए। दोषियों पर कार्रवाई और अपने रकम के वापसी की गुहार लगाई है।












Leave a Reply