वन विभाग को उसकी जिम्मेदारी समझाने,,ग्रामीणों को आना पड़ रहा सड़क पर
बैकुंठपुर
कोरिया वन मण्डल के डीएफओ की निष्क्रियता के कारण जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई जोरो पर है। आलम यह है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और मैदानी कर्मी सब कुछ जानकर भी अंजान बने बैठे है जबकि जिला स्तर के अधिकारी शिकायतों के बाद भी फिल्ड निरीक्षण या जांच के लिए नहीं जाते है। महज कार्यालय में बैठकर ही कागजी उपलब्धि तैयार करते रहते है। जिसके बाद अब अपने जंगल को बचाने ग्रामीण सडको पर आने लगे और लिखित शिकायत देकर जंगल को कटने से बचाने आग्रह करने लगे है। बीते दिवस कोरिया वन मण्डल अंतर्गत ग्राम सरईगहना के ग्रामीणो ने कोरिया वन मण्डल कार्यालय आकर जंगल के जमीन पर जंगलो को काट कर किये जा रहे कब्जे की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम चिल्का के दो लोगों ने ओदरिया बगईगढा में जंगल को काट कर खेती का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा ऐसे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोडा गया था लेकिन उन लोगों के द्वारा फिर से अतिक्रमण कर लिया गया और जंगल काट कर अवैध रूप से खेती का कार्य किया जा रहा है। डीएफओ कार्यालय आकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने कहा कि यदि ऐसे अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया और आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में जंगल को सुरक्षित बचा पाना मुश्किल होगा।












Leave a Reply