देवगढ़ रेंज के पूर्व रेंजर भगनराम खेस ने जेसीबी छोड़ने का लिया था पैसा,,सूत्र
बैकुंठपुर कोरिया – बैकुंठपुर वन मंडल अंतर्गत देवगढ़ रेंज के ओदारी बिट में एक ग्रामीण द्वारा वन भूमि पर जेसीबी मशीन से खेत बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को मिली जिसके बाद मौके पर बीट इंचार्ज अभिमन्यु पटेल और डिप्टी रेंजर ज्योति प्रकाश बखला पहुंचे । और मामले का जायजा लिया साथ ही मामले की जानकारी तत्कालीन रेंजर भगन राम खेस को भी दी । जिसके बाद रेंजर खेस ने इन दोनों स्टॉप से कहा कहा की आप लोग देख लेवें और क्या करना है। मुझे अवगत करा देना । जिसके बाद ज्योति प्रकाश बखला और अभिमन्यु पटेल ने उक्त जेसीबी को छोड़ दिया । अवगत करा दें कि बीते जुलाई माह की इस घटना को एक माह बीतने के बाद जब विभाग को इस मिलीभगत की सूचना मिली और शिकायत हुई । जिस पर एक माह बाद अतिक्रमण में लिप्त जेसीबी को अन्यत्र स्थान से जब्त किया गया। और मामले की जांच शुरू हुई। बतादे की सूत्रों से जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार कह सकते हैं। कि अतिक्रमण कर रहे जेसीबी को मौके से रफा दफा करने के मामले में एक लाख रुपयों की उगाही की गई थी। जिसमें आधा पैसा रेंजर भगनराम खेस ने लिया था। सूत्रों से यह भी पता चला । कि जब मामले की शिकायत हुई और डीएफओ ने सख्त रुख अपनाया । तो खुद पर कार्रवाई से बचने के लिए रेंजर भगन राम खेस ने लेन देन से पल्ला झाड़ लिया और सदैव की भांति जमीनी स्तर के कर्मचारियों को दोषी बनाकर उन्हें निपटा दिया गया । परंतु अब जब दो लोगों को निलंबित कर दिया गया है। और जे सी बी को राजसात करने की तैयारी शुरू कर दी गई है । तो रेंजर सहित दो कर्मचारियों के लेन देन की बातें सामने आ रही हैं। जिसके बाद जेसीबी मालिक भी अब ठगा और दो तरफा मार की बात कर रहा है। सूत्रों की कहें तो इस लेन देन के मामले में लिप्त भगन राम खेस के खिलाफ भी शिकायत हो सकती है।












Leave a Reply