मनेद्रगढ़ वन मंडल के अधिकारियों और वन माफियाओं के बीच सांठगांठ से हो रहा जंगल का विनाश।_गुलाब कमरो

Spread the love

कुंवारपुर में दो सौ प्राकृतिक सरई पेड़ की अंधाधुंध कटाई पर सरगुजा सीसीएफ की मिलीभगत की जांच भी होनी चाहिए

पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी की जांच कराने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

एम.सी.बी.
भरतपुर सोनहत विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत वन मण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारीयो की मिलीभगत से किए जा रहे अवैध कार्यों की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री, वन मंत्री , सहित कलेक्टर जिला एमसीबी को एक एक पत्र प्रेषित कर कहा है कि वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत परिक्षेत्र कुंवारपुर, बहरासी, बिहारपुर क्षेत्रों में वनमण्डलाधिकारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी द्वारा बाहरी वनमाफियों से मिली भगत कर कीमती प्रजाति के वृक्षों एवं वनोपज की तस्करी की शिकायत प्राप्त हो रही है और तस्करी कर अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित किया जा रहा है। इसी प्रकार राजस्व क्षेत्रों में भी गरीब आदिवासियों की भूमि पर उगे कीमती प्रजाति के वृक्षों को बहला-फुसलाकर भोले-भाले आदिवासियों को कम दाम पर वृक्षों की खरीदी कर वनमाफियों द्वारा अन्य राज्य जैसे उत्तरप्रदेश, बिहार में अत्यधिक कीमत पर बेचकर लकड़ी एवं वनोपजो की तस्करी की जा रही है। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अधिकांश आदिवासी लोग कृषि एवं वनोपज संग्रहण कर अपना जीविकोपार्जन करते है तथा वनोपज संग्रहण उनका आय का प्रमुख स्त्रोत में से एक है, जिसे तेजी से वनों की कटाई कर नष्ट किया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। इस प्रकार वृक्षों की लगातार कटाई से आसपास का पर्यावरण भी प्रभावित होगा एवं नदी तलाबों के मिट्टी का कटाव व जल भराव न होने की भी समस्या उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों और वनमाफियों की मिली भगत से भारी मात्रा में वन / राजस्व क्षेत्रों में वृक्षों की अवैध कटाई कर कीमती प्रजाति के लकड़ियों एवं वनोपजों की तस्करी करने की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *