रायपुर- छ्त्तीसगढ़ के मैनपाट में सोमवार को बीजेपी विधायकों और सांसदों की तीन दिन की ‘मास्टरकलास’ शुरू हो चुकी है। इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर चुने हुए प्रतिनिधि जो मंत्री, सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हैं, वह इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। यह बेहद चिंताजनक है।
पूर्व डिप्टी सीएम टीएम सिंहदेव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, पार्टी में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हस्तक्षेप बढ़ गया है। यही भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाले दिनों में नुकसानदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में वह लोग जा रहे हैं, जो जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि है।
मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं। यह एक गंभीर और सोचने वाली बात है। अगर उनको ट्रेनिंग की जरूरत है, तो जनता खुद सोच लें कि छत्तीसगढ़ का क्या हाल होगा?
रायपुर पश्चिम से भाजपा विधायक राजेश मूणत के कांग्रेस को परिवारवादी की जननी बताने वाले बयान पर टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि वह अपने (भाजपा) परिवारों को भी देख लें। प्रजातंत्र में वही चुन कर आता है जो काबिल होता है।












Leave a Reply