एम सी बी – अधिवक्ता व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि राम नरेश पटेल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को पत्र लिखकर मांग किया है की । जिले में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ आर एम ए को प्रभार से हटाया जाए । और जिन एमबीबीएस चिकित्सकों की प्रोत्साहन राशि । एम बी बी एस की बजाय आर एम ए को दी जा रही है। उसे तत्काल बंद किया जाए । राम नरेश पटेल ने पत्र में यह भी लिखा है की जिन एम बी बी एस चिकित्सकों को अन्यत्र स्थान संलग्न किया गया है । ये बिलकुल गलत है । उन्हें उनके स्तर की जगह पर पदस्थ किया जावे । जहां के लिए वो अधिकृत हैं । उन पर संलग्नि करण ना थोपा जावे। अधिवक्ता श्री पटेल ने अपने पत्र में यह भी कहा है की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की आर एम ए को किसी भी प्रकार का वित्तीय प्रभार देना बिलकुल गलत है । और जो नही दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को यह भी अवगत कराया है । की जिन आर एम ए को एम बी बी एस का प्रोत्साहन राशि दिया गया है । उस राशि की वसूली भी की जानी चाहिए ।
प्रा. स्वास्थ केंद्रों से प्रभार हटाने के साथ एम.बी.बी.एस. के प्रोत्साहन राशि भी आर एम ए को देना बंद करें सीएमएचओ एमसीबी – राम नरेश पटेल












Leave a Reply