क्षेत्रे मे परेशान जनता की मांग पर पहल जरुरी
बैकुण्ठपुर। बैकुण्ठपुर विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कोरिया जिले में रेलवे के विकास के लिए बड़ी रूपरेखा बनाकर रेलवे विभाग के समक्ष अपनी मांग रखा है। लगभग आधा दर्जन मांगों में पत्र लिखकर श्री राजवाड़े के द्वारा अंबिकापुर में रेल मंडल प्रबंधन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को अपने सभी मांगो का पत्र सौंप कर तत्काल प्राथमिकता में रखकर पूरा किए जाने का आग्रह किया है। विधायक ने कहां की इससे क्षेत्र के लोगों को सहूलियत के साथ-साथ व्यापार को भी विकास को भी गति मिलेगी।
बिलारो में ओव्हर ब्रिज निर्माण कराये जाये
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत बिलारो ग्राम पंचायत करौदामुडा जिला सूरजपुर एवं ग्राम पंचायत भवराही जिला सूरजपुर के सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा आवेदन देकर मांग किया गया है कि ग्राम पंचायत बिलारों के पास रेल्वे अंडर/ओव्हर ब्रिज बनाया जाये। जिसे रेल्वे द्वारा बंद कर दिया गया है वर्तमान में पुल नम्बर 198 से आवागमन करते हैं किन्तु कच्चा मार्ग एवं पानी भर जाने के कारण आवागमन /कृषि कार्यों में परेशानियां होती है।
खरवत व सरडी के बीच आर.ओ.बी. की मांग
अनूपपुर से अम्बिकापुर रेल मार्ग में बैकुंठपुर रोड स्टेशन के पास खरवत व सरडी के बीच एस.एस.पी. के पास आवागमन हेतु जमनीपारा, बांधपारा, पण्डोंपारा, चरचा व बनखेता जाने के लिए मैनुअल कासिंग था जिसे बंद कर दिया गया है।
खरवत, सरडी, महुआपारा, तेन्दुपारा, आमगांव, कटोलीपारा, जमनीपारा आदि लगभग 20 ग्रामों के निवासियों को कृषि कार्य के लिए आवागमन हेतु परेशानियां होती है तथा ट्रेक्टर, जीप, कार आदि कोई भी गाडी मैनुअल कासिंग बंद हो जाने से नहीं जा पाता है। ग्रामीणों को फसल काटने के पश्वात् 10 किमी दूर तक के खेत से कांवर के माध्यम से एवं सिर बोझा के माध्यम से ढुलाई कर फसल लाना पड रहा है। ग्रामीणों के आवागमन एवं कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर आदि वाहन ले जाने हेतु बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन एवं खरवत रेल्वे फाटक के मध्य सरडी एस.एस.पी के पास आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई। आसपास के 20 ग्रामों के ग्रामवासी आर.ओ.बी. कार्य नही होने से बाध्य होकर आंदोलन करना चाहते हैं। विधायक श्री राजवाडे ने आग्रह है कि बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन एवं खरवत रेल्वे फाटक के मध्य सरडी एस.एस.पी. के पास आर.ओ.बी. का शिघ्र निर्माण कराने का कष्ट करें ताकि क्षेत्र के 20 से 25 ग्रामों के निवासियों को आवागमन तथा कृषि कार्य की सुविधा मिल सके।
विधायक भईयालाल राजवाडे ने अनूपपुर से अम्बिकापुर रेल मार्ग में बैकुंठपुर रोड स्टेशन के पास ग्राम सरडी से जमनीपारा, बांधपारा, पण्डोंपारा, चरचा, बनखेता जाने के लिए मैनुअल कासिंग था जिसे बंद कर दिया गया है। खरवत, सरडी, महुआपारा, तेन्दुपारा, आमगांव, कटोलीपारा, जमनीपारा आदि लगभग 10 ग्रामों के निवासियों को कृषि कार्य के लिए आंवागमन हेतु परेशानियां होती है तथा ट्रेक्टर, जीप, कार आदि कोई भी गाडी मैनुअल कासिंग बंद हो जाने से नहीं जा पाता है। ग्रामीणों के आवागमन एवं कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर आदि वाहन ले जाने हेतु बैकुण्ठपुर रोड रेल्वे स्टेशन एवं खरवत रेल्वे अंडर ब्रिज के मध्य सरडी एस.एस.पी के पास अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता है। विधायक ने अपने मांग पत्र में कहा है कि अनूपपुर से अम्बिकापुर रेल मार्ग में बैकुंठपुर रोड स्टेशन के पास खरवत व सरडी के बीच एस.एस.पी. के पास आवागमन हेतु जमनीपारा बांधपारा पण्डोंपारा चरचा बनखेता जाने के लिए मैनुअल कासिंग था जिसे बंद कर दिया गया है। खरवत, सरडी, महुआपारा, तेन्दुपारा, आमगांव, कटोलीपारा, जमनीपारा आदि लगभग 20 ग्रामों के निवासियों को कृषि कार्य के लिए आवागमन हेतु परेशानियां होती है तथा ट्रेक्टर, जीप, कार आदि कोई भी गाडी मैनुअल कासिंग बंद हो जाने से नहीं जा पाता है। ग्रामीणों को फसल काटने के पश्वात् 10 किमी दूर तक के खेत से कांवर के माध्यम से एवं सिर बोझा के माध्यम से ढुलाई कर फसल लाना पड रहा है। आसपास के 20 ग्रामों के ग्रामवासी आर.ओ.बी. कार्य नही होने से बाध्य होकर आंदोलन करना चाहते हैं। तत्काल निमार्ण कराया जाये जिससे ग्रामों के निवासियों को आवागमन तथा कृषि कार्य की सुविधा मिल सके।
कोरोना कॉल से बाधित दर्रीटोला जंक्शन में ट्रेनों के पुनः स्टॉपेज पर हुई बात
विधायक श्री राजवाडे ने कहा कि मेरे मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कर है कि दर्रीटोला स्टेशन में पूर्व में अम्बिकापुर अनूपपुर रेल लाईन की समस्त ट्रेनों रेल सेवा चालू था किन्तु
आज कोरोना काल के बाद अम्बिकापुर शहडोल एवं अम्बिकापुर दुर्ग ट्रेन अप डाउन आज बंद है। कृपया अम्बिकापुर शहडोल एवं अम्बिकापुर दुर्ग अप डाउन ट्रेन दर्रीटोला जंक्शन स्टेशन में स्टापेज किये जाने की कार्यवाही किये जाने का कष्ट करें। कोरिया जिले के ग्राम पंचायत मुरमा के आश्रित ग्राम जामझरिया गांव में विशेष पिछड़ी जाति पण्डो जाति (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र) के लोग आदिकाल से रह रहे है। वर्तमान में लगभग 250 घरों की बसाहट है। पूर्व में जब सन् 1957-58 में अनूपपुर से विश्रामपुर के लिए रेल्वे लाईन बनायी गई थी तब जामझरिया के लिए ग्राम महोरा एवं मुख्य मार्ग के लिए आवक जावक रास्ता खुली हुई थी। सन् 2005 में रेल्वे विभाग के द्वारा उक्त रास्ता को बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक दूरी तय करके मुख्य मार्ग में जाना पडता है। ग्रामीण पंचायतो एवं शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। ग्राम मंळे एंबूलेन्स व अन्य वाहन नहीं जाने से स्वास्थ्य सुविधा से ग्रामवासी वंचित हैं। इसलिए आवक जावक रास्ता दिलाये जाने का कष्ट करें।
अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में ए.सी. कोंच की सुविधा मिलें
दुर्ग-अम्बिकापुर 18241 एवं अम्बिकापुर-दुर्ग 18242 के सरगुजा संभाग में एक मात्र आवागमन हेतु ट्रेन है। जिसमें ए.सी. कोच को कुछ महीनों से हटा दिया गया है। जिसमें यात्रिओं को आवागमन में असुविधा हो रही है तथा आमजन पूर्व की भांति ए.सी. कोच चलायें जाने का अनुरोध किये है। आवागमन को बेहत्तर करनें एवं होने वाली असुविधा हेतु पूर्व की भांति ए.सी. कोच संचालित करनें हेतु आवश्यक कार्यवाही करतें हुए कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करावें।
हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस कटोरा में स्टापेज दी जाये
विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस का स्टापेज कटोरा रेल्वे स्टेशन पर किये जाने की मांग की गई है। कटोरा रेल्वे स्टेशन के आसपास लगभग 30 ग्राम पंचायत है तथा कटकोना, पण्डोपारा, झिलमिली कालरी क्षेत्र है, यहां के निवासीयों को निरंतर ईलाज एवं व्यवसाय हेतु नई दिल्ली आना जाना पडता है। उक्त क्षेत्र के यात्रियों को ट्रेन में बैठने हेतु इन्हे बैकुंठपुर रोड या सूरजपुर रेल्वे स्टेशन जाना पडता है जिसकी दूरी अत्यधिक है। इसलिए अम्बिकापुर-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस का कटोरा रेल्वे स्टेशन में स्टापेज किये जाने की कार्यवाही करें।















Leave a Reply