भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामवासी हुए शामिल
भारत के लौह पुरुष व देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर को प्रदेश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया । दिवस विशेष पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज एम सी बी जिले के नागपुर अंतर्गत पुलिस चौकी में पूर्वान्ह 10.30 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हुए । नागपुर पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ और ग्रामीणों के द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वी जयंती पर पदयात्रा निकाली गई । नागपुर चौराहे से लेकर पुलिस चौकी गैस गोदाम तक पद यात्रा निकाली गई । पुलिस चौकी परिसर में फलदार वृक्ष लगाकर सरदार पटेल जी की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से नागपुर चौकी प्रभारी शेषनारायण सिंह के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवनी के बारे में सभी को बताया गया एवं स्कूली छात्र छात्राओं और ग्राम वासियों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय राय, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र,भाजपा मंडल महामंत्री अमित राय ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल, सरोज जायसवाल, राजेश ठाकुर ,कृष्ण गोपाल केसरवानी, विद्यासागर केसरवानी, शैलेश जयसवाल, नीरज राय, प्रधान आरक्षक मुमताज खान, आरक्षक आदित्य कुमार ,आरक्षक मुनीम सेन, अरविंद मिश्रा, विनोद साहू, एवं स्कूली छात्र और ग्रामवासी शामिल रहे।












Leave a Reply