जिसने कहा था- ‘मैंने अभिनंदन को पकड़ा’, अब उसी को तालिबान ने पकड़ा: पाकिस्तानी मेजर मोइज अब्बास की गोली मारकर हत्या

Spread the love

पाकिस्तान के उत्तर वज़ीरिस्तान इलाके में सोमवार को तालिबान आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के एक काफिले पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पाकिस्तान स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) में तैनात मेजर मोइज अब्बास की मौत हो गई। हमलावरों ने फायरिंग और IED ब्लास्ट की मदद से सेना के वाहन को निशाना बनाया।

*कौन था मेजर मोइज अब्बास*

मोइज अब्बास पाकिस्तान की स्पेशल फोर्स यूनिट SSG का अधिकारी था। फरवरी 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान उसका नाम पहली बार सुर्खियों में आया था। उसने सोशल मीडिया और इंटरव्यू में दावा किया था कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान को सबसे पहले उसी ने हिरासत में लिया था। हालांकि पाकिस्तान सेना ने आधिकारिक रूप से कभी इसकी पुष्टि नहीं की, फिर भी पाकिस्तानी मीडिया ने उसे ‘अभिनंदन पकड़ने वाला हीरो’ बना दिया था। कई वायरल वीडियो और तस्वीरों में वह भारतीय पायलट के मलबे के पास खड़ा नजर आया था।

2019 की पृष्ठभूमि: अभिनंदन और बालाकोट एयरस्ट्राइक
26 फरवरी 2019: भारत ने पुलवामा हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की

27 फरवरी 2019: पाकिस्तानी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की

इस दौरान अभिनंदन का MiG-21 विमान नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी इलाके में गिरा

पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया

अंतरराष्ट्रीय दबाव और जेनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान ने 1 मार्च 2019 को अभिनंदन को रिहा किया

इसी दौरान मोइज अब्बास सामने आया और उसने कहा – “मैंने ही अभिनंदन को पकड़कर सेना के हवाले किया।”

मीडिया में कैसे बना हीरो

अभिनंदन की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने मोइज अब्बास को ‘हीरो’ घोषित कर दिया। उसके वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह दावा कर रहा था कि अभिनंदन को उसने सबसे पहले मौके पर काबू किया। हालांकि भारत में इस पर संदेह जताया गया, क्योंकि कोई प्रमाणिक वीडियो या आधिकारिक पुष्टि नहीं थी। पाकिस्तान की सेना भी इस दावे पर चुप रही।

अब उसी का अंत आतंकवाद के हाथों

हमले की जिम्मेदारीतहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है| पिछले 1 साल में यह संगठन पाकिस्तान आर्मी के कई अफसरों को निशाना बना चुका है| तालिबान के साथ बातचीत विफल होने के बाद हमलों में तेजी आई है| मोइज अब्बास इस इलाके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन में तैनात था

घात लगाकर हमला, अफसरों की जान गई
पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें पाकिस्तान सेना के मेजर मोइज अब्बास की मौत हो गई। पाक मीडिया के अनुसार, वह आतंकियों के खिलाफ एक गुप्त ऑपरेशन (सीक्रेट मिशन) को लीड कर रहा था। हमले में सेना के दो अन्य अधिकारी भी मारे गए हैं।

क्या था मिशन?

मोइज अब्बास दक्षिणी वजीरिस्तान में TTP के खिलाफ सीक्रेट ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहा था। ये ऑपरेशन खास तौर पर TTP की गतिविधियों और ठिकानों को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा था। पाकिस्तानी सेना की एक टीम पहाड़ी इलाके में गश्त कर रही थी, जब TTP ने अचानक हमला कर दिया। हमले में मोइज अब्बास और दो अन्य अफसर मारे गए, जबकि कई जवान घायल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *