विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ऐसे नेताओं को पार्टी से तत्काल बाहर निकाल देना चाहिए
छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी माहौल इस कदर तूफान उठाए हुए है। की कौन नेता क्या बोल दे कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसा ही एक बयान इस वक्त सुर्खियों में है । एक और सियासी भूचाल तब मच मच गया जब प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने एक सभा के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर से कर दी। उन्होंने कहा, “खड़गे बाबा साहेब अंबेडकर के अवतार हैं।” जिसके बाद इस बयान को लेकर अब राजनीतिक गलियारों से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
इस बयान ने भाजपा को हमलावर बना दिया है । भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इसे अंबेडकर का अपमान बताते हुए कहा, ऐसे नेता को कांग्रेस से तत्काल बाहर निकाल देना चाहिए। ये बयान दलित समाज के साथ अपमान जैसा है । उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी अब विचारधारा से भटक चुकी है । और वोट बैंक के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।
कांग्रेस के भीतर भी अमरजीत भगत के बयान पर मिलजुले सुर सुनाई दे रहे हैं। कुछ नेताओं ने इसे उनका व्यक्तिगत बयान बताया, जबकि कुछ ने कहा कि खड़गे के संघर्ष और योगदान को सम्मान देने के लिए यह भावनात्मक बयान दिया गया होगा।
राजनीतिज्ञों के मुताबिक, यह बयान दलित समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश हो सकती है, जो आगामी चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। हालांकि, इस तरह की तुलना से सियासी नुकसान ज्यादा और लाभ की आशंका कम जताई जा रही है।
बता दें की यह पूरी घटना कांग्रेस के लिए सहज प्रतीत हो रही है। तो वहीं भाजपा इसे मुद्दा बनाकर हमले तेज कर दी है।












Leave a Reply