एसईसीएल की चरचा माइंस का निरीक्षण कर उत्कृष्ट कोयला कामगारों को किया सम्मानित…
बैकुंठपुर (कोरिया) / केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे 1 जुलाई मंगलवार को कोरिया प्रवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसइसीएल की चरचा माइंस का निरीक्षण किया। और मां के नाम पौधरोपण कर अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके पूर्व कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा माइंस आरओ में कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी, एसपी रवि कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, महाप्रबंधक बैकुंठपुर बीएन झा सहित अन्य लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपनी मां के नाम पर एक पौधे का रोपण किया। उनके साथ मौजूद सभी अतिथियों ने भी सामूहिक रूप से पौधारोपण कर हरियाली और स्वच्छता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने क्षेत्र में एसईसीएल द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें खान के भीतर वेंटिलेशन को सशक्त बनाने हेतु “मुख्य यांत्रिक पंखा घर” तथा महिलाओं की सुविधा के लिए “लेडीज बायो टॉयलेट” का उद्घाटन किया गया। यह सुविधाएं खान में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता और उत्पादकता को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
इस कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन और नियमित उपस्थिति के लिए एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के 29 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि कोल इंडिया का ऊर्जा के क्षेत्र में प्रमुख योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब कार्य कर रहे हैं।
आप सब की मेहनत से कोल इंडिया का उत्पादन और मुनाफा बढ़ रहा है। हम इसके लाभांश पब्लिक वेलफेयर का काम भी कर रहे हैं। उन्होंने का इस कार्य में मिनी रत्न एसईसीएल का भी उल्लेखनीय योगदान है। कार्यक्रम के अंत में श्री दुबे ने कोल कर्मियों के कैंटीन में भोजन भी किया। जिससे श्रमिक वर्ग में खासा उत्साह नज़र आया।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कोरिया के शैलेन्द्र शर्मा, बृज नारायण मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, गोपाल द्विवेदी, पंकज मिश्रा सहित समाज के अन्य लोगों के द्वारा केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, महाप्रबंधक बैकुंठपुर बीएन झा, सहक्षेत्र प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े नगरपालिका अध्यक्ष अरुण जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, विजय शंकर ओझा, गौरव दुबे, योगेंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, बृज नारायण मिश्रा सहित बड़ी संख्या में एसईसीएल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।












Leave a Reply