कांग्रेस का ‘किसान, जवान, संविधान रैली, खड़गे का मोदी-शाह पर हमला’ कहा – जंगल, जमीन, जल सब अडाणी को सौंपा

Spread the love

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भारी बारिश के बीच आयोजित कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों को अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के हवाले कर दिया है, जबकि राज्य सरकार दिल्ली के इशारों पर कठपुतली बनकर रह गई है।

बारिश में भी कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार,,,

मूसलाधार बारिश के बावजूद हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ ने रैली में उत्साह दिखाया। खड़गे ने कहा, “हम मंच पर भीग रहे हैं, आप मैदान में भीग रहे हैं, लेकिन यह समर्पण दिखाता है कि कांग्रेस हर संघर्ष के लिए तैयार है।” उन्होंने 2023 के रायपुर महाधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा कि यहीं उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन तब भाजपा ने ईडी और अन्य एजेंसियों के जरिए अधिवेशन को विफल करने की कोशिश की थी।

मोदी-शाह पर खड़गे का प्रहार,,,

खड़गे ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की संपदा को कॉरपोरेट्स को सौंपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जंगल, जमीन और जल सब अडाणी-अंबानी को दे दिया गया। कोयला, स्टील और आयरन ओर की लूट हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केवल दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रहे हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘400 पार’ का नारा देने वाले मोदी अब दूसरों की बैसाखियों पर चल रहे हैं।

खड़गे के भाषण की प्रमुख बातें,,,

संसाधनों की लूट- छत्तीसगढ़ के जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों को उद्योगपतियों को सौंपा गया, जिससे स्थानीय जनता को कोई लाभ नहीं।
कठपुतली सरकार- खड़गे ने कहा कि डबल इंजन की बात करने वाली भाजपा सरकार दिल्ली के इशारों पर गुलामी कर रही है।
कल्याणकारी योजनाओं पर रोक- कांग्रेस की गौठान, गोबर खरीदी, हाट बाजार और स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसी योजनाएं बंद कर दी गईं।
रोजगार और महिला कल्याण पर चोट- युवाओं का रोजगार भत्ता और महिलाओं के लिए लाभकारी योजनाएं रोकी गईं, जबकि 67 नई शराब दुकानें खोली गईं।
झूठे वादे- भाजपा के 15 लाख, 500 रुपये का सिलेंडर और एमएसपी जैसे वादे खोखले साबित हुए।
मणिपुर हिंसा पर चुप्पी- खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन मोदी वहां एक बार भी नहीं गए।
पहलगाम हमले पर गैरहाजिरी- खड़गे ने तंज कसा कि पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में भी मोदी शामिल नहीं हुए।

किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा का संकल्प,,,

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के लिए कर्जमाफी, एमएसपी, आदिवासी अधिकारों और शिक्षा को मजबूत किया, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही इन योजनाओं को खत्म कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संविधान, किसानों और जवानों के हक की लड़ाई को और तेज करें। रैली में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *