“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण,, सावन के पहले सोमवार को देवरहा बाबा मंदिर परिसर में लगाया गया पौधा

Spread the love

बैकुंठपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सावन माह के पहले सोमवार को देवरहा बाबा सेवा समिति, बैकुंठपुर द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य, नगर के वरिष्ठजन एवं पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आम, अमरूद, कटहल, नींबू सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया।
समिति सदस्यों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि मातृ-सम्मान का भाव भी समाज में प्रसारित होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देना और वृक्षों के महत्व को समझाना था। समिति ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे भी अपनी माता के नाम एक पौधा जरूर लगाएं । वृक्षारोपण में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ,शिक्षक जय बाजपेई , पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश शिवहरे, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुभाष साहू , पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानूपाल,वार्ड पार्षद धीरू शिवहरे , घनश्याम साहू , अभय दुबे,प्रभाकर सिंह,रिचेश सिंह, धनेंद्र मिश्रा सहित बैकुंठपुर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *