फिर से भालू ने किया महिला पर जानलेवा हमला,,,महिला और गर्भस्थ शिशु के जीवन पर संकट
एम सी बी –
मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत बीते कई महीनों से जंगली भालुओं का आतंक अपनी चरम सीमा पर है। और जो समस्या सिर्फ और सिर्फ यहां पदस्थ डीएफओ के दायित्व में घोर लापरवाही और निकम्मेपन की वजह से क्षेत्र में लगातार बनी हुई है । परंतु न जाने क्यों प्रदेश की भाजपा सरकार । ऐसे हठधर्मी अफसर के लिए बार बार दयालुता दिखा रही है। जिसके अंदर शुरू से ही आईएफएस की कार्यशैली या फर्स्ट क्लास अफसर के गुण ही नहीं रहे हैं। और ना ही इनके कर्म । बावजूद इसके इनको पब्लिक सर्वेंट के रूप में लोगों के बीच आमजन की बेइज्जती और प्रदत्त दायित्व में निष्क्रियता से लोगों को होती असुविधा के लिए कुर्सी पर बैठाया गया है ! क्या ?
बता दें कि मनेंद्रगढ़ वन मंडल के जमीनी अमले और अफसरों के निठल्लेपन की वजह से शहरी क्षेत्रों की वन सीमाओं पर निगरानी में लापरवाही के कारण भालू ने दो दिन पूर्व ही एसडीएम ऑफिस में कार्यरत स्टॉप पर जानलेवा हमलाकर उसे घायल कर दिया था। जिसके बाद आज बुधवार को सुबह फिर से वन विभाग के निठल्लेपन और लापरवाही के कारण । घर से थोड़ी ही दूर शौच के लिए गई महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया । बता दें कि वन मण्डल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत बिहारपुर परिक्षेत्र के छरछा बस्ती में बुधवार को भालू ने गर्भवती महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला नौ माह की गर्भवती है । घटना के बाद परिजनो ने घायल महिला को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ लाया। जहां से उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर रेफर कर दिया गया । ग्रामवासियों ने बताया की क्षेत्र में पिछले कई महीनों से भालुओं का आतंक जारी है। भालू आए दिन ग्रामीणों पर हमला करते रहते हैं ।ग्रामीणों ने बताया की भालुओं से बचाव के लिए वन विभाग कोई उपाय नहीं निकालता । यहां तक की भालू द्वारा कारित छोटे मोटे हमलों पर भी कोई सुरक्षा इंतजाम या खोज खबर नहीं करता । पकड़ने या भगाने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।












Leave a Reply